मेरा एकांतवाश का इलाका

Just another WordPress.com weblog

Archive for दिसम्बर, 2007

लोहे की दिवारों का एक मतलब है

Posted by सन्दीप पर दिसम्बर 18, 2007


काफ़ी समय पश्चात मैं यहा लिखने जा रहा हूं, समय नही निकाल पा रहा था रोजमर्रा की जिन्दगी से.

आज की कथा का सार है – लोहे की दिवारों का एक मतलब है ।
मैं आज यहां एक व्यक्ति विशेष के चलचित्र को दिखाना चाहता हूं जॊ CMU के आचार्य है और एक जानलेवा बिमारी से ग्रसित हैं. वो इस चलचित्र मै हमें जीने की प्रेरणा देते है और बताते हैं कि मनुष्य को हर अवस्था मैं हंसमुख रहना चाहिये.

यह चलचित्र काफ़ी प्रचलित है इस अन्त्र्जाल मैं.

प्रस्तुत है – http://blip.tv/file/461472

Posted in हिन्दी | टैग की गईं: , , , | Leave a Comment »